अगर आप के भी पेट में गैस और एसिडिटी है तो कुछ घरेलु उपायों को अपनाएँ जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि हमारे घर के किचिन में एक से एक बढकर जड़ी बूटियां हैं लेकिन उनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ घरेलू उपायों के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें प्रयोग करने से आप लोग गैस और एसिडिटी को जड़ से ख़तम कर पाएंगे तो चलिए दोस्तों अपने किचिन में! सौंप 50gm , जीरा 50gm, ajmayan 50gm, इन्हें अच्छे से भुन लें और इन्हें बारीक pees ले और स्वाद अनुसार कला नमक डाल दें फिर इसे रोज खाने के बाद गुन- गुने पानी से दो-दो चम्मच सुबह-शाम ले फिर देखना आप कुछ ही दिनों में कैसे आपकी गैस और एसिडिटी जड़ से खत्म हो जाएगी!
अगर आपको पेट से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी है तो हमसे जुड़े रहें आपका शुभचिंतक ak चौधरी
एक टिप्पणी भेजें