Gas se chhutkara kaise payen

अगर आप के भी पेट में गैस और एसिडिटी है तो कुछ घरेलु उपायों को अपनाएँ जैसे कि आप सब लोग जानते हैं कि हमारे घर के किचिन में एक से एक बढकर जड़ी बूटियां हैं लेकिन उनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ घरेलू उपायों के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें प्रयोग करने से आप लोग गैस और एसिडिटी को जड़ से ख़तम कर पाएंगे तो चलिए दोस्तों अपने किचिन में! सौंप 50gm , जीरा 50gm, ajmayan 50gm, इन्हें अच्छे से भुन लें और इन्हें बारीक pees ले और स्वाद अनुसार कला नमक डाल दें फिर इसे रोज खाने के बाद गुन- गुने पानी से दो-दो चम्मच सुबह-शाम ले फिर देखना आप कुछ ही दिनों में कैसे आपकी गैस और एसिडिटी जड़ से खत्म हो जाएगी! 

अगर आपको पेट से संबंधित जानकारी प्राप्त करनी है तो हमसे जुड़े रहें आपका शुभचिंतक ak चौधरी 

Post a Comment

और नया पुराने